बिहार के बगहा में मंगलवार को तेज र’फ्तार का क’हर देखने को मिला, जहां एक अनियं’त्रित पिकअप ने एक काम करके लौट रहे शख्स को रौं’द डाला. पूरा मामला जिले के पतिलार के चैनपुर गांव का है. जहां खेत से काम कर मधुसूदन यादव (45) को चौतरवा स्थित तिरहुत नहर के पास एक अनियंत्रित पिकअप रौंद’ते हुए निकल गया. जिससे मधुसूदन की घ’टनास्थल पर ही मौ’त हो गई. जिसकी सूचना परिजनों ने चौतरवा थाना पुलिस को दिया.
काम कर लौट रहे शख्स को रौं’दा
घट’नास्थल पर पहुंची पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृ’तक के छोटे भाई अखिलेश यादव ने बताया खेत से काम कर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान चौतरवा के तरफ से आ रही तेज र’फ़्तार पिकअप गाड़ी ने पीछे से ट’क्कर ‘मा’र दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप की स्पीड काफी तेज थी. जिसके कारण ट’क्कर लगने के साथ ही मृ’तक 10 फीट की दूर जा गिरा. जिसके बाद चंद मिनटों में ही मधुसूदन की मौ’त हो गई. घट’ना को लेकर लोगों के अंदर आक्रो’श है. लोगों का कहना है कि आजकल सड़कों पर वाहनों के स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है. घ’टना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि जैसे ही घ’टना की सूचना मिली आसपास के थाना में पिकअप को पहचान करने की सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही चौतरवा से मधुबनी के तरफ जाने वाली सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी पिकअप की तलाश की जा रही. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के समय गुजरने वाले वाहनों की जांच किया जा रहा है. ताकि वाहन की पहचान की जा सके.
बता दें कि इन दिनों बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 727 पर र’फ़्तार के कहर औऱ बेलगाम स्पीड के कारण आये दिन सड़क दुर्घट’नाओं में लोग म’र रहे हैं. रूल रेगुलेशन को ताक पर रखकर वाहन सरपट सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
Be First to Comment