Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में बगीचे में ल’टका मिला युवक का श’व, एक महिला समेत चार पर लगा आरो’प

बिहार में आपरा’धिक ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके बाद यह चर्चा आम हो गई है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद वापस से जंगलराज आ गया है, हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसे गरीबो का राज बता रहे हैं। वहीं, पुलिस महकमे द्वारा भी अप’राध पर नियंत्रण को लेकर बैठक कर नई – नई योजनाएं बनाई जा रही है। इसके बाबजूद अब बिहार के दरभंगा में युवक का श’व आम के बगीचे में फं’दे से लटकाया हुआ बरा’मद किया गया है।

दरभंगा में युवक की हत्या करने के बाद उसे फंदे से लटकाया, विरोध में हंगामा  कर रहे लोग - After killing the young man in Darbhanga he was hanged people  creating ruckus

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थानाक्षेत्र के रत्नोपट्टी नाव घाट मोहल्ले के एक युवक का श’व  फं’दे से ल’टका हुआ ब’रामद किया गया है। इस युवक की पहचान बिरजू सहनी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू सहनी उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। युवक का श’व घर से आधे किलोमीटर की दुरी पर एक आम के बगीचे से बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि मृ’त युवक सोनू सहनी उर्फ बिट्टू को  शुभंकरपुर में आम के बगीचे में बिजली के मोटे एलमुनियम वायर से बांध कर लटकाया गया था। इधर, इस घट’ना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके कारण सूचना पर पहुंची पुलिस बल को भी विरो’ध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को भी घेर लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों नेआगजनी कर इमली घाट के पुल को जाम कर दिया।

स्थानीय लोग और स्वजन ह’त्या कर श’व को लटका देने का आ’रोप लगा रहे थे। सोनू के पांव में ज’ख्म के निशान भी मिले हैं। काफी मशक्कत के बाद नगर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, इस मामले को लेकर एक महिला सहित चार लोगों को आरो’पित किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम सोनू को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद बगीचा के पास उसके साथ मा’रपीट की। फिर बाद में उसकी ह’त्या कर श’व को पेड़ से लटका दिया। इस बीच पूरी रात स्वजन सोनू को खोजते रहे। सुबह में लाश मिलने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *