बिहार के पूर्णिया से नबालिग बच्ची की अपह’रण से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले 2020 में अप’हृत हुई एक नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। लड़की के परिजन हर रोज पुलिस थाने में जाकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 2 साल पहले पुर्णिया के बड़हरा कोठी अंतर्गत रघुवंश नगर ओपी के महिखण्ड ग़ांव से 15 वर्षीय नाबालिग ब्यूटी का अप’हरण हो गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा इस घ’टना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी गई। लेकिन,अब दो साल बित जाने के बाद भी इस लड़की का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है। वहीं, लड़की के परिजनों द्वारा हररोज लड़की के सकुशल बरामदगी को लेकर थाने में गुहार लगाई जा रही है।
इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि जब वह इस मामले को लेकर थाने में गए थे तभी से पुलिस टीम द्वारा आनाकानी शुरू कर दी गई थी, उनके तरफ से शिकायत लिखने में कोताही बरती जा रही थी। हालांकि, किस तरह काफी मस्कत के बाद शिकायत लिख ली गई , लेकिन अभी तक इस मामले में उनके तरफ से कोई सतर्कता नहीं दिखाई गई।
उनका कहना है कि उन्होंने इसको लेकर बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी गुहार लगाई , जिसके बाद उन्होंने पहल भी किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और नामजद अभियुक्त को गिर’फ्तार किया गया था। लेकिन, नबालिग लड़की को नहीं बरा’मद किया गया। अब हम वापस से उनसे गुहार लगते हैं कि वो हमारी मदद करें।
बता दें कि, परिजनों में इस बात की चिंता है कि अब इस मामले को 2 साल हो चुके हैं लेकिन नाबालिग कहां है और किस हाल में है, ये किसी को नहीं पता है। इस लड़की का नाम ब्यूटी बताया जा रहा है। वहीं, इस मामले में लड़की की पिता मिथिलेश झा कहते हैं कि तत्कालीन एसपी दयाशंकर से वो लगातार गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब उन्होंने एक बार फिर से नए एसपी आमिर जावेद के समक्ष फिर से गुहार लगाने आवेदन लेकर पहुंचे हैं।

Be First to Comment