बिहार के सीवान में श्म’शान घाट की जमीन पर श’व ज’लाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झ’ड़प हो गई.जिससे चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भी भीड़ भारी संख्या में जमा हो गई. जिसके बाद घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
श्म’शान भूमि को लेकर हुई भिड़ं’त
दरअसल, यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के हटवा गांव का है. यहां पर रंगील लाल के परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक मौ’त हो गई. जिसके बाद परिजन श’व को लेकर गांव की श्म’शान भूमि पहुंचे.
जहां पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पास में दुकान होने का हवाला देते हुए श’व को ज’लाने से रोक दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में भि’ड़ंत हो गई. इस झ’ड़प के दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने मामले को शांत कराया
श’व को जला’ने वाले पक्ष के रंगील लाल ने बताया कि यहां श्म’शान भूमि कई सालों से हैं. इसी भूमि पर ही श’व को जला’या जाता है. उन्होंने बताया कि पूर्वजों के श’व को इसी भूमि पर ज’लाया जाता है.
वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उनका घर यहां पर होने के कारण वह श’व को नहीं ज’लाने दे रहे थे. वहीं, इस घट’ना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आक्रो’शित दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि उसके बाद श’व को श्म’शान भूमि पर ही ज’लाया गया.
Be First to Comment