बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने पीएम मोदी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर ह’मला बोला है। मदन सहनी ने कहा कि प्रशांत किशोर जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात सुनाते हैं लेकिन काम नहीं करते हैं, उसी तरह से प्रशांत किशोर भी अपने मन की बात कह रहे हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।
राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मदन सहनी ने प्रशांत किशोर से पूछा कि क्या वो अपने मन की बात बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर भी पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी सूरत और हालात में जदयू भाजपा के साथ नहीं जाएगी।
गौरतबल है कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे यह जानकर चकित रहे जाएंगे कि उन्होंने भाजपा के साथ रास्ता खुला रखा है। वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के जरिए भाजपा के संपर्क में हैं।
Be First to Comment