नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र उत्पाद विभाग की टीम ने जायलो वाहन से वी’यर-श’राब खेप जब्त किया है. जबकि धं’धेबाज अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम दीपनगर के पचौड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जायलो वाहन पर लोड वी’यर-अंग्रेजी शरा’ब खेप बरामद की है.
पुलिस ने बरामद की 15 कार्टन बी’यर और एक कार्टन अंग्रेजी श’राब
छापेमारी की भनक लगते ही धं’धेबाज वाहन से कूदकर फरार हो गया. वाहन से 15 कार्टन केन वीयर और एक कार्टन अंग्रेजी श’राब जब्त की गई. उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वाहन धं’धेबाज श’राब-बी’यर की डिलेवरी कर रहे थे. उसी दौरान गुप्त सूचना पर छा’पेमारी की गई. कार्रवाई की भनक पाकर धं’धेबाज फ’रार हो गया. वाहन नंबर के आधार पर टीम धं’धेबाजों की तलाश में जुटी है.
घ’टना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छा’पेमारी शुरू कर दी. इस मामले में श’राब त’स्कर फरार हो गया है, लेकिन श’राब बरामद कर ली है. आगे भी इसी करह शरा’ब कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जाएगा.
कोईलवर चांदी रोड से पुलिस ने बरामद की 256 लीटर इंग्लिश शरा’ब
बता दें कि कोईलवर चांदी रोड में मुर्गा फार्म हाउस के समीप मिनी पिकअप में 256 लीटर अंग्रेजी श’राब पुलिस ने जब्त किया है. कोईलवर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कोईलवर पुलिस ने मुर्गी फॉर्म के सामने लगी पिकअप गाड़ी पर छापेमारी की, मिनी पिकअप में गाड़ी के नीचे गुप्त तहखाना निर्माण किया गया था. उसी 265 लीटर टेट्रा पैक विदेशी श’राब छुपाया गया था.
पिकअप गाड़ी को देखने से थोड़ा सा भी नहीं लग रहा था कि उसमें शरा’ब हो सकता है. पुलिस ने पिकअप के साथ एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. दोनों वाहनों को कोईलवर पुलिस ने जप्त कर लिया है. जप्त विदेशी श’राब के गिनती की गई जिसमे फ्रूटी का 16 सौ पीस गाड़ी के निचले हिस्से में तहखाने में बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है.
Be First to Comment