केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को भ्रामक बताते हुए नीतीश सरकार में वित्त मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जेपी कांग्रेस नहीं, बल्कि उसकी तानाशाही एवं सत्ता के दुरुपयोग करने वाली नीति के खिलाफ थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण आज जिंदा होते तो वे (बीजेपी सरकार के खिलाफ) 1974 से भी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे होते।
मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को कहा कि जेपी ने कई अवसरों पर इंदिरा गांधी की नीतियों की सराहना की थी। यहां तक कि 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद बांग्लादेश की आजादी के बाद उसे विभिन्न देशों से मान्यता दिलाने में अंतर्राष्ट्रीय जनमत बनाने के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
मूल रूप से उन्होंने आपातकाल एवं उससे जुड़े विरोध का दमन करने वाली नीतियों के विरुद्ध आंदोलन खड़ा किया था। वे सिर्फ इंदिरा की तानाशाही वाली नीतियों के खिलाफ थे, कांग्रेस के खिलाफ नहीं।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जेपी जयंती पर उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर हम’ला बोला था।
शाह ने कहा कि जो लोग जयप्रकाश नारायण के मार्ग पर चले वे अब भटक गए हैं। जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी ने आंदोलन किया, उसके साथ ही गठबंधन कर लिया। जो आजीवन जेपी का नाम लेते रहे, वे सत्ता के लिए सिद्धांतविहीन हो गए हैं। ये जेपी की राह नहीं है।
Be First to Comment