आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच रोजाना किसी ना किसी मुद्दे को लेकर जुबानी जंग छिड़ी रहती है। दोनों पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर आरो’प-प्रत्या’रोप का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर 16 और जगहों पर कूड़े का पहाड़ बनाने को लेकर हमला बोला। साथ ही कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देगी तो वे दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली देश की राजधानी है। केवल दिल्लीवासी ही नहीं पूरे देश के लोग चाहते है कि दिल्ली खूबसूरत शहर हो। अगर शहर अच्छा होगा तो लोग बाहर से आएंगे तो यह सोचेंगे कि वह किसी देश की अच्छी राजधानी में गए हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सुधार किया है। बिजली पानी के क्षेत्र में बहुत सुधार किया है। मगर दिल्ली में सफाई के मामले में स्थिति खराब है। चारों तरफ दिल्ली में कूड़ा ही कूड़ा है। जिसे लेकर थोड़ी शर्म आती है की हमारी दिल्ली इतनी गंदी क्यों है। खासतौर से दिल्ली के तीन कूड़े के पहाड़ भलस्वा, गाजीपुर व ओखला के अगल-बगल जो लोग रहते हैं उनके लिए नरक की जिंदगी है।’
बीजेपी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘एक-एक पहाड़ के कई किलोमीटर तक इसकी बदबू रहती है। पहाड़ों पर आग लग जाती है तो धुंआ पहुंचता है। हमें तो कोशिश तो यह करनी चाहिए कि हम तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करें। लेकिन सुनने में आ रहा है कि इन तीन कूड़े के पहाड़ों के अलावा दिल्ली में 16 और जगहों पर कूड़े का पहाड़ बनाने की योजना है। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर 16 कूड़े के पहाड़ दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में बन गए तो पूरी दिल्ली में लोग 24 घंटे कूड़े की बदबू के शिकार होंगे। फिर लगभग सभी जगह एक कूड़े का पहाड़ होगा। 24 घंटे बदबू आएगी। हर जगह मच्छर-मक्खी होंगे। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ होगा। दिल्ली कूड़े के पहाड़ों की राजधानी बन जाएगी।’
दिल्ली को बना रहे हैं कूड़े के पहाड़ का शहर
सीएम ने कहा, ‘दुनिया में अन्य विकसित शहर हैं हमें उनकी तरह ठोस कचरे को खत्म करने को लेकर काम करना चाहिए। आधुनिक तकनीक को दिल्ली लाकर कूड़े के ढेर को खत्म करना चाहिए। मगर आज हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद भी पहाड़ों की ऊंचाई बढ़ती जा रही है। हम दिल्ली में बड़े स्तर पर पार्क और गार्डन बना रहे हैं। कोई भी दिल्ली में आएगा तो उसे चारों तरफ पार्क और गार्डन दिखेगा। मगर ये लोग (बीजेपी) दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बना रहे हैं। मैं समझता हूं कि इससे दिल्लीवासी बहुत नाराज होंगे। हमें लगता है कि दिल्लीवाले किसी भी हालत में इसे कबूल नहीं करेंगे। हम इसका सख्त विरोध करते हैं। हम किसी भी हालत में इसे नहीं बनने देंगे।’
कूड़े के पहाल पर एलजी साहब से बात हुई है
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘इस बारे में एलजी साहब से बात हुई थी। हमने उन्हें पिछली बैठक में तीनों कूड़े के पहाड़ का डाटा दिया था। विस्तार से चर्चा की थी। हमने एक कूड़े के पहाड़ के बारे में बताया कि यहां 2500 टन कूड़ा आता है लेकिन सिर्फ 1000 टन कूड़े का ही निपटारा होता है। मसलन रोज नया कूड़ा ऐड हो रहा है। भाजपा के लोग मशीन लगाने की बात कर रहे हैं पता नहीं कितनी लगाई है। अगर नियत साफ है तो कूड़े का पहाड़ खत्म होना चाहिए। ये कहते थे कि स्कूल नहीं सुधरेंगे लेकिन हमने करके दिखाया। इसी तरह दिल्ली अगर मौका देगी तो हम कूड़े का पहाड़ खत्म कर देंगे। चुनाव के चलते हम कुछ नहीं कहना चाहते। हम योजना बना रहे हैं जल्द ही बताएंगे कि कैसे कूड़े का पहाड़ खत्म होगा।’
Be First to Comment