Press "Enter" to skip to content

हरिद्वार श’राब कां’ड: एक और ग्रामीण ने तोड़ा द’म, 4 की हालत गं’भीर; अब तक 11 मौ’तें

हरिद्वार में शरा’ब कां’ड में एक और ग्रामीण की मौ’त हो गई है। गांव फूलगढ़-शिवगढ़ में कच्ची शरा’ब पीने से बीमार हुए एक ग्रामीण ने सोमवार सुबह एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया जबकि चार ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक कच्ची श’राब पीने से दस ग्रामीणों की मौ’त हो चुकी है। लगातार हो रही मौ’तों से गांवों में कोहराम मचा हुआ है।

गुरुवार से गांवों में कच्ची श’राब पीने से शुरू हुआ मौ’तों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रधान पद की प्रत्याशी बबली देवी के पति विजेंद्र ने कच्ची श’राब ग्रामीणों को बांटी थी, जिसके बाद लगातार ग्रामीणों की तबियत बिगड़ती चली गई। गुरुवार को दो ग्रामीणों की मौ’त के बाद शनिवार को चार ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया था जबकि एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौ’त हो गई थी।

शरा’ब पीने से हुई मौ’तों से जिला प्रशासन, पुलिस महकमे, आबकारी विभाग के होश उड़ गए थे। शनिवार की देर रात ही गठित की गई एसआईटी ने मुख्य आरोपी विजेंद्र को गिर’फ्तार कर बाकी बची हुई शराब बरामद कर ली थी लेकिन उसकी पत्नी एवं उसका भाई नरेश अभी पकड़ से बाहर है।

रविवार को एम्स ऋषिकेश में भर्तीकराए गए ग्रामीण सुखपाल 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी शिवगढ़ ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा राजीव 38 वर्ष पुत्र शिवराम, जगपाल 40 वर्ष पुत्र विक्रम, कंवर सेन 44 वर्ष पुत्र तिलकराम एवं रोहताश 40 वर्ष पुत्र मुरारी लाल उम्र 44 साल निवासीगण फूलगढ़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

हा’लत गंभीर होने एक ग्रामीण कंवर सेन को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि ग्रामीण के श’व का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फरार चल रहे आरो’पियों की भी जल्द गिर’फ्तारी की जाएगी।

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTARAKHANDMore posts in UTTARAKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *