बिहार के गया जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौ’त हो गई। प्रेमिका के ह’त्या के आरो’प में पुलिस ने शंकर को गिर’फ्तार कर इमामगंज थाना हाजत में रखा था। बताया जा रहा है कि शंकर ने हाजत में ही फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर ली। जिस प्रेमिका की ह’त्या के आ’रोप में शंकर को हिरासत में लिया गया था, उसका नाम सोनम था। गिर’फ्तारी से पहले भी शंकर आत्मह’त्या का प्रयास कर चुका था।
वहीं शंकर की मौ’त से गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाइवे 69 को इमामगंज के डुमरिया मोड़ पर जाम कर दिया। इमामगंज बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सिटी एसपी व एसडीओ इमामगंज में मौके पर कैंप कर रहे हैं। गौरतलब है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के बगेया गांव के पास मंझिगावां आहर में एक 18 वर्षीय सोनम का श’व बरामद हुआ था। सोनम के गले के पास कटा का निशान था व उसके शरीर में एक चा’कू भी लगा हुआ पाया गया था।
बचपन से ही नानी के घर रहती थी सोनम
इस संबंध में मृ’तक युवती के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि सोनम कुमारी पिता लखन साव यूपी के फरीदाबाद के रहने वाली है। वह जन्म से ही अपने ननिहाल इमामगंज के कुंजेशर गांव में नाना घुरन साव के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।
उन्होंने बताया कि सोनम कुमारी पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज के इंटर की छात्रा थी, जो शनिवार को पंजीयन लाने के लिए साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। शनिवार को थाने में दी गई थी सूचना परिजनों ने बताया कि शनिवार को अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद रविवार को स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया था। इसके बाद रविवार को शाम सोनम के शव मिलने की सूचना मिली।
Be First to Comment