राजधानी पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को जमकर हंगा’मा किया। पुलिस से झड़प के बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे से सभी विभागों के ओपीडी और वार्डों में जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, जिसके कारण मरीजों का इलाज बाधित हो गया।
जानकारी के सुबह 5 बजे मरीज के परिजनों और पीडियाट्रिक वार्ड के जूनियर डॉक्टरों के बीच झड़प हुई थी। सूचना मिलने के बाद बीच-बचाव करने आई पुलिस से भी जूनियर डॉक्टर उलझ पड़े। जूनियर डॉक्टरों का आरो’प है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अस्पताल प्रशासन से जूनियर डॉक्टरों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहि’ष्कार कर दिया।
मंगलवार की रात करीब 12 बजे राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी, वहां उन्होंने जमकर फ’टकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे पहले तेजस्वी यादव प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पहुंचे। यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे। इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया। पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे। इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खाकर क्यों नहीं आए?
Be First to Comment