Press "Enter" to skip to content

शरा’ब मा’फियाओं और त’स्करों पर नकेल कसेगा कमांडो दस्ता, मॉडर्न हथि’यारों से होंगे लै’श

बिहार में शरा’बबंदी के बावजूद शरा’ब माफि’याओं की करतूत सामने आती रहती हैं। बड़े श’राब माफि’याओं पर नकेल कसने के लिए अब कमांडो दस्ता तैयार किया जाएगा। उत्पाद पुलिस के 400 जवानों को सीआरपीएफ के राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में कमांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है। सूबे में पटना और मुजफ्फरपुर में कमांडिंग सेंटर बनाया जा रहा है।

शराब माफियाओं और तस्करों पर नकेल कसेगा कमांडो दस्ता, मॉडर्न हथियारों से होंगे लैश

मुजफ्फरपुर के कमांडिंग सेंटर से पूरे उत्तर बिहार में यह दस्ता कार्रवाई करेगा। शरा’ब मा’फियाओं ने बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक हथियार ले रखे हैं।अक्सर छापेमारी दल पर शराब तस्कर हमला तक करते  रहे हैं। ऐसे में आधुनिक हथियार वाले शरा’ब मा’फियाओं के ठिकाने पर छापेमारी और उनकी गिरफ्तारी के लिए यह कमांडो दस्ता कार्रवाई करेगा।

अलग तरीके से काम करेगी ये टीम 
मुजफ्फरपुर के उत्पाद थाना में इस दस्ता के लिए अलग कार्यालय और बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। कमांडो के लिए 200 बेड का बैरक बनेगा। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर तक यह दस्ता मुजफ्फरपुर में पहुंच जायेगा। यदि कमांडिंग सेंटर तैयार नहीं होगा तो भाड़े पर मकान लेकर उसमें कमांडो रखे जाएंगे।

शरा’ब त’स्करों के पास आधुनिक ह’थियार
श’राब मा’फियाओं के बीच अक्सर आपसी टकराव भी होता है। इसके लिए श’राब धं’धेबाजों का अलग-अलग सिंडिकेट आधुनिक हथि’यार खरीद रखा है। ऐसे में इन माफि’याओं के ठि’काने पर छा’पेमारी में पुलिस से मुठभेड़ की आशंका रहती है। इसको लेकर रात में होने वाली छापेमारी में उत्पाद टीम काफी सतर्क रहती है। कभी-कभी उत्पाद टीम में शामिल अधिकारी और जवान जोखिम देखकर ठिकाने से शराब लदी गाड़ी निकलने पर उसे रास्ते में घेरकर पकड़ते हैं।

उपलब्ध कराई जा रही नाइट विजन दूरबीन 
मद्य निषेध विभाग सभी जिले को एक-एक नाइट विजन दूरबीन दे रहा है। इस दूरबीन की क्षमता दो किमी फोकल लेंथ है। यानी रात के अंधेरे में भी दो किमी दूर की गतिविधि को उत्पाद टीम आसानी से देख सकेगी। इससे नदी और दियारा वाले इलाके में रात में भी जांच की जायेगी।

प्राइवेट डिटेक्टिव बतायेंगे कहां है शराब 
मद्य निषेध विभाग हर जिले में प्राइवेट डिटेक्टिव भी बहाल कर रहा है। मुजफ्फरपुर में चार प्राइवेट डिटेक्टिव बहाल होंगे। ये जिले में पता लगायेंगे कि कहां कब किस सिंडिकेट की शराब आ रही है। शराब को कहां स्टोर करके रखा गया है। नशेड़ियों से भी पता लगायेंगे कि शराब की बिक्री में कौन-कौन दुकानदार संलिप्त हैं।

बनाए जाएंगे कमांडिंग सेंटर

मुजफ्फरपुर के मद्य निषेध अधीक्षक संजय राय ने बताया कि स्पेशल कमांडों के 200 जवानों का दस्ता दिसंबर तक मुजफ्फरपुर में आएगा। इसके लिए कमांडिंग सेंटर बन रहा है। जब तक सेंटर का भवन नहीं बनेगा तब तक किराये के भवन या अन्य किसी सरकारी भवन में कमांडो रखे जाएंगे। इसी महीने नाइट विजन दूरबीन भी आ जायेगी। प्राइवेट डिटेक्टिव रखने के लिए एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *