बिहार में नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का कामकाज जारी है। इस बीच आज मंगलवाल को नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। महागठबंधन सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है।
बैठक में कई महत्पूर्ण एजेंडा तय किए गये हैं। उन पर विचार किया जाएगा। इसके साथ साथ कई एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एक खास जानकारी मिल रही है कि बिहार में बगैर सूचना दिए केंद्रीय जांच एजेंसियां रे’ड करने आ जाती हैं। इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है। 2015 में पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में ब्ला’स्ट के बाद इन एजेंसियों को छूट दी गयी।
पिछले दिनों तेजस्वी यादव के करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई और ई़डी के रेड के बाद इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर एक दल के मंत्रियो की ओर से प्रस्ताव आ सकता है।
माना जा रहा है कि राज्य में युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के मुद्दे को कैबिनेट के एजेंडा में शामिल किया गया है। युवाओं को काम देना नीतीश-तेजस्वी सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है। पिछले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया गया था।
हालांकि, यह काम सरकार के लिए इतना आसान नहीं है। लेकिन, सीएम और डिप्टी सीएम इस दिशा में गंभीरता के साथ प्रयास करने का दावा करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि आज की कैबिनेट मीटिंग में रोजगार को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
Be First to Comment