बेगूसराय में एक बार फिर सर्पदं’श की शि’कार एक बच्ची को झाडफुंक के चक्कर में अपनी जा’न गवानी पर गई। लगभग पांच घंटे विलंब से सदर अस्पताल पहुंच।
अचेत अवस्था को देख डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया जहां इलाज के कुछ क्षणों बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही घरवालों में कोहराम मच गया और पीड़ित मां अपनी बेटी को देख कर फूट फूट रोने लगी।
घटना गढ़हरा ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 ठकुरीचक गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान ठकुरीचक गांव के रहने वाले जितेन्द्र चौहान की लगभग 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के रूप में हुई है। घरवालों ने बताया कि गुरूवार की रात सोए अवस्था में सांप ने काट लिया।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी लगते ही परिवार वालों ने उसे झाडफुंक के लिए असुरारी गांव चले गए जहां पर झाडफुंक के बाद नीर पिलाया गया। घरवालों ने बताया कि उसके बाद बच्ची को लेकर वे लोग घर चले आए। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने सदर अस्पताल लाया जहां उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पीड़ित परिजन शव को लेकर घर जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
Be First to Comment