Press "Enter" to skip to content

बिहार: पड़ोसी शिक्षिका से था युवा कारोबारी का अवै’ध संबंध, उसी ने उतारा मौ’त के घाट

गोपालपुर के युवा व्यापारी शिशुरंजन सिंह की दिनदहाड़े ह’त्या अ’वैध सम्बंधों को लेकर हुई थी। क’त्ल की सा’जिश व्यापारी के पड़ोस में रहने वाली उसकी प्रेमिका और एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका ने सेना में जुनियर कमांडिंग आफिसर (जेसीओ) के रूप में तैनात अपने चचेरे भाई गुड्डू कुमार के साथ मिलकर रची थी। छुट्टी में जेसीओ घर आया हुआ था।

पड़ोसी शिक्षिका से था युवा कारोबारी का अवैध संबंध, उसी ने ली जान

कत्ल की यह घटना शेरघाटी के अफजलपुर गांव के पास गत सात अगस्त को एक निर्जन स्थान पर हुई थी। साजिश रचने वाली शिक्षिका रानी कुमारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह दावा किया है। साजिश और हत्या में शामिल सेनाधिकारी फरार है।

शेरघाटी के पुलिस उपाधीक्षक और एसआईटी के मुखिया प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क’त्ल की वारदात से पहले शिक्षिका ने अपने प्रेमी व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल कर उस जगह बुलाया था, जहां उसका चचेरा भाई बाइक पर भाड़े के शूटरों के साथ पहले से मौजूद था। डीएसपी ने पूछताछ के हवाले से बताया कि पकड़ी गई लड़की व्यापारी के साथ सम्बंधों में थी, मगर वह अब इससे छुटकारा चाहती थी।

शूट’र की संख्या नहीं है स्पष्ट

उन्होंने बताया कि शूट’र की संख्या को लेकर अब भी स्पष्ट नहीं है। शिक्षिका के भाई के साथ अन्य शूटर कौन थे, इस को लेकर पड़ताल की जा रही है। गोली किसने मारी? यह भी स्पष्ट नहीं है।

हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है। लड़की की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल एक खेत से बरामद कर लिया गया है।

मृ’तक के फोन का नहीं खुल रहा लॉक

डीएसपी ने बताया कि मृतक के स्मार्ट फोन से भी इस हत्याकांड की तफ्तीश में मदद मिल सकती थी, मगर उसका लॉक नहीं खुलने की वजह से परेशानी बनी हुई है। कांड के अनुसंधान में तकनीकी सेल के अधिकारियों की भूमिका भी अहम रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *