रक्षाबंधन को लेकर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ‘ओजस्विनी’ द्वारा सैनिक भाईयों को रक्षासूत्र बांधा गया। बुधवार को ओजस्विनी जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में ‘देश के जवानों की कलाइयों पर ओजस्विनी का रक्षासूत्र’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ओजस्विनी बहनों ने सीआएपीएफ कैम्प, गया में ‘सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स’ के 159 बटालियन के जवानों की कलाइयों पर स्नेह एवं शुभकामना भरे रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम का शुभारंभ ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ. रश्मि ने सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, डिप्टी कमान्डेंट अंबर घोष सहित सभी अधिकारियों और जवानों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बाँध कर किया।
इसके बाद डॉ. ज्योति प्रिया, ओजस्विनी की जिला मंत्री अमीषा भारती, उपाध्यक्ष मोनिका कुमारी व सरिता देवी, महामंत्री शिल्पा साहनी, कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा कुमारी के साथ रिया कुमारी, ईशा शेखर, कुमारी जूही, मोना कुमारी, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमारी, रागिनी कुमारी एवं सृष्टि सिंह आदि ओजस्विनियों ने देश की रक्षा में जुटे सभी सैनिक भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए विजय-तिलक लगाकर राखियाँ बाँधीं।
ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ रश्मि ने कहा कि हम और हमारा देश अगर आज सुरक्षित है और तमाम विपरीत परिस्थितियों व चुनौतियों के रहते हुए भी निरंतर आगे बढ़ रहा है, तो इसका सबसे पहला श्रेय हमारे तपस्वी तथा कर्तव्यनिष्ठ सैनिक भाइयों को ही जाता है।
रक्षाबंधन समारोह में सीआरपीएफ के अधिकारियों में से रवि कुमार, रतन कुमार पांडेय, प्रेमसिंह, के. प्रसाद, दीपज्योति, देवाशीष बोरा, अशोक पाठक, भागीरथ चौधरी, सुजन बोरा, नयन ज्योति सैकिया, राहुल कुमार यादव, पद्मवीर सिंह, रविप्रकाश वर्मा, देवी सहाय सैनी, राहुल कुमार, उदय सिंह, अमलेंदु पांडेय, सुशील कुमार सिंह, संजय चंद्र, सलमान अशरफ़ आदि उपस्थित थे।
Be First to Comment