सीवान में रेलवे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां ट्रेन को रोककर विभाग के कर्मचारी फाटक को बंद करते हैं। उसके बाद इंजन में सवार होकर फाटक पार करते है। ट्रेन थोड़ी दूरी पर जाकर फिर रूकती है और फिर कर्मचारी वापस फाटक खोल देते हैं।
यह पूरा मामला सीवान-मशरक रेलखंड पर स्थित महाराजगंज शहर मुख्यालय से सटे रगडगंज ढाला का है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सीवान मशरख रेलखंड पर चलने वाली मशरक-महाराजगंज- थावे अनारक्षित ट्रेन के इंजन में सवार एक कर्मचारी समपार फाटक से थोड़ी दूरी पर ट्रेन से उतरता है फिर समपार फाटक को धीरे-धीरे बंद करता है।
उसके बाद ट्रेन के चालक को इशारा करता है। ट्रेन में सवार हो जाता है ट्रेन चालू होकर कुछ दूरी पर जाकर फिर रुक जाती है। इसके बाद वह कर्मी वापस ट्रेन से उतरता है समपार फाटक को खोलता है और फिर ट्रेन में सवार होकर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाता है।
फाटक बंद किए बगैर भी चली जाती है ट्रेन
महाराजगंज अनुमंडल शहर मुख्यालय के रगड़गंज के रहने वाले विवेक महतो ने बताया कि रेलवे विभाग की यह पहली लापरवाही नहीं है इससे पहले भी कई बार ट्रेन बिना समपार फाटक बंद किए बगैर ही चली गई। अगर रेलवे विभाग की इस तरह की लापरवाही रहेगी तो एक दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसे हम सिंगल ट्रेन सिस्टम कहते है। हमारे यहां जो भी कर्मचारी काम कर रहे हैं वह नियम संगत से कर रहे है। हमारे यहां यह नियम है कि ट्रेन को रोककर ही समपार फाटक को बंद किया जाएगा।
Be First to Comment