बेगूसराय में एक राजस्व कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौ’त हो गई। जहां मृ’तक के परिजनों ने पत्नी पर ह’त्या का आ’रोप लगाया। वहीं, पत्नी ने बताया की शशि कुमार लंबे समय से डायबिटीज एवं बाबासीर के पेशेंट थे।
कुछ दिन पूर्व से उनका तबीयत ज्यादा ख’राब होने की वजह से इलाज चल रहा था। आज जैसे ही उन्होंने नाश्ता किया तो उनको उल्टी हुई और उल्टी के साथ है उनकी मौ’त हो गई। घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखों वार्ड -2 की है ।
घटना की सूचना मिलने के बाद लाखो थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक शशि कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल के रहने वाले थे और बर्ष 2010 में पिता की मौ’त के बाद अनुकंपा के आधार पर उन्हें राजस्व कर्मचारी के रूप में नौकरी प्राप्त हुई थी ।
लेकिन नौकरी प्राप्त होने के बाद ही पत्नी के दबाव में वह घर से अलग रहने लगे । मृतक के भाइयों का कहना है कि जब भी वह सशी कुमार से मिलने की कोशिश करते थे तो पत्नी के द्वारा उन्हें मिलने भी नहीं दिया जाता था।
यहां तक कि उनके बीमार होने की सूचना भी उनके परिजनों को नहीं दी गई थी आज जब उनकी मौत हुई है तब पड़ोसियों के द्वारा शशि कुमार के मौत की सूचना उनके परिजनों को प्राप्त हुई । मौके पर पहुंचकर परिजनों ने पत्नी ज्योति कुमारी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार ज्योति कुमारी और शशि कुमार में लंबे समय से विवाद चल रहा था और उनकी उनका दांपत्य जीवन लड़ाई झगड़े में व्यतीत हो रहा था ।
इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्नी एवं पत्नी के परिजनों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है। बताया बताया जा रहा है कि शशि कुमार पहले चेरिया बरियारपुर प्रखंड में कार्यरत थे जहां से किसी मामले को लेकर उनका निलंबन हो गया था और फिलहाल वह बलिया प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर पदस्थापित थे।
निलंबन के बाद लंबी अवधि का भुगतान भी हाल के दिनों में प्राप्त हुआ था और उसी पैसे को उनकी पत्नी ज्योति कुमारी के परिजनों के द्वारा खर्च किया गया और इनकी हत्या की गई है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का मूल कारण क्या है ।
Be First to Comment