Press "Enter" to skip to content

छपरा में बन रही बिहार की सबसे बड़ी हनुमान मूर्ति, दिल्ली के मूर्तिकार कर रहे 55 फीट प्रतिमा का निर्माण

छपरा के कदम चौक पर बिहार के सबसे बड़े हनुमान जी के मूर्ति का निर्माण हो रहा है। इसमें 1.50 करोड़ रुपए अब तक लग चुके हैं। हनुमान जी के मूर्ति का निर्माण विश्व प्रसिद्ध दिल्ली करोलबाग के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है। प्रसिद्ध मूर्तिकार सोनू पटेल करोलबाग वाले के नेतृत्व में दर्जनों कारीगरों ने मूर्ति के निर्माण में अपना सहयोग दिया है।

निर्माणाधीन हनुमान मूर्ति।

मूर्ति के निर्माणकर्ता रामहरि परिवार के सदस्यों ने बताया कि 2015 में मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास हुआ था। तब से लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। बीच के दो वर्षों में कोरोना के चलते निर्माण कार्य प्रभावित रहा।

21 फीट का विचार आया, 35 फीट का एग्रीमेंट और बन गया 55 फीट का
मूर्ति के बारे में जानकरी देते हुए रामहरि सदस्यों ने बताया कि मूर्ति के साथ अद्भुत संयोग है। इस भूमि पर कई वर्षों के दशहरा के समय हनुमान जी की अस्थाई मूर्ति बना पूजन होता रहा है। परिवार के सदस्यों के बीच स्थाई मूर्ति बनाने का विचार आया। शुरुआती दिनों में छोटे मूर्ति पर विचार किया गया।

लेकिन सभी सदस्यों ने 21 फ़ीट के मूर्ति निर्माण पर सहमति जताई। इसके लिए दिल्ली करोलबाग के हनुमान जी का मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से संपर्क किया गया। मूर्तिकार के आग्रह पर 35 फिट के मूर्ति का एग्रीमेंट हुआ लेकिन निर्माण होने के क्रम में मूर्ति का मापने पर 55 फ़ीट हो गया। यह अद्भुत संयोग और हनुमान जी का प्रभाव माना जा रहा है।

विदेश से इम्पोर्टेड पेंट का हो रहा इस्तेमाल
मूर्ति निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए निर्माणकर्ता ने बताया की पूरी मूर्ति कंक्रीट और लोहे के सरिया से बन रही है। जमीन के अंदर 40 फ़ीट तक मूर्ति का फाउंडेशन किया गया है। ताकि मूर्ति पर भूकंप और अंधी का प्रभाव न पड़े। तेज गति से हवा और आंधी के लिए मूर्ति से सीने में स्टेचू ऑफ यूनिटी के तर्ज पर क्रॉस वेंडिलेशन छोटे छोटे छिद्र छोड़े गए हैं। ताकि आंधी का मूर्ति पर कोई प्रभाव न हो। धूल, धूप और हवा से रंग को बचाने के लिए मल्टी लेयर कलर कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ विदेश से इम्पोर्टेड पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन के बारे में निर्माणकर्ता ने बताया कि मूर्ति का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना तय हुआ है। इसके लिए योगी जी से संपर्क किया जा चुका है। आगामी दशहरा तक उद्घाटन का तारीख़ संभावित तौर पर रखा जाएगा। मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। पेंट और बेसमेंट के बाद उद्घाटन किया जाएगा।

मूर्ति के निर्माणकर्ता रामहरि परिवार के 8 सदस्यों द्वारा निजी भूमि में स्वयं भू-दान कर कराया जा रहा है। निर्माणकर्ता में कमला प्रसाद सिंह, बसंत कुमार सिंह, निर्मल कुमार सिंह, अरबिंद कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, कुमार सुमित, वीरेश्वर सिंह और संतोष सिंह शामिल हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *