Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: बदमाशों की एटीएम से फ्रॉ’ड करने की थी कोशिश, भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा

मुजफ्फरपुर:  पिलखी चौक के पास इंडियन बैंक के एटीएम से फ्रॉड करने के प्रयास में दो युवकों की दौड़ा-दौड़ा कर पि’टाई की गई.

मुजफ्फरपुर में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते शातिर को लोगों ने पकड़ा (Bihar crime)

दोनों शा’तिर सुबह 8 बजे ATM में घुसकर मशीन से छेड़छा’ड़ कर रहे थे. भीड़ की पि’टाई से दोनों बद’माश गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गये. इधर मामले की सूचना पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ा कर थाने ले गयी.

मिली जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी चौक स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में दो शा’तिर घुसकर छेड़छाड़ कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय दो युवकों की नजर उन पर पड़ गयी. दोनों शोर मचाने लगे, तो मौके से बद’माश भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को खदेड़ कर पिटाई कर दी. पकड़ गये शातिरों की पहचान सरैया के प्रकाश कुमार और बरूराज थाना क्षेत्र के छपरा निवासी अरुण राम के रूप में की गयी है.

पकड़े गये दोनों शा’तिरों की भीड़ ने जमकर पि’टाई कर दी. मौके पर पुहंचकर पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाया और दोनों का अस्पताल में उपचार कराया.

पुलिस टीम दोनों का उपचार करने के बाद थाने में देर रात तक पूछताछ की. घटना की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अबु सैफी मुर्तजा ने बताया कि पकड़े गये दोनों शातिरों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों पंकज सहनी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की सघनता से जांच-पड़ातल कर रही है.

बता दें कि शहर में अधिकतर एटीएम की सुरक्षा निजी एजेंसी के हवाले कर दिया गया है. कई एटीएम तो बिना गार्ड के ही रात भर खुले रहते हैं. इन सभी पर बैंकों व पुलिस अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. इसके कारण शातिर चोर लगातार एटीएम मशीनों को आए दिन निशाना बनाते रहते हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *