पटना सिटी के हाजीगंज इलाके में चो’रों के एक गिरो’ह ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुधवार की रात शटर उखा’ड़कर चो’री की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
चोरों ने इस घटना में दुकान के कैश काउंटर में रखी गई लगभग 60 हजार रुपए उड़ा दिया। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी चौक थाना के हाजी गंज मोहल्ला स्थित सिद्धिविनायक इंटरप्राइजेज में चोरों के एक गिरोह रात्रि में शटर उखाड़कर दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही चोरों ने कैश काउंटर में रखे गए लगभग 60 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।
दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें फोन के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति ने यह सूचना दी कि उनके दुकान के शटर उखाड़ कर चोरी की गई है।
दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के बगल के गली से चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि दुकान का सभी सामान ठीक-ठाक है जबकि कैश काउंटर में रखे गए पैसा चोरी चली गई है।
घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना चौक थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
Be First to Comment