Press "Enter" to skip to content

रोहतास के डालमियानगर में 3 अपरा’धियों ने दिनदहाड़े मुखिया को मा’री गो’ली, हालत गं’भीर

रोहतास जिला के डालमियानगर से बड़ी खबर आ रही है, जहां डालमियानगर थाना क्षेत्र के सिंघौली में दिनदहाड़े एक मुखिया को गो’ली मा’र दी गई. जिससे मुखिया विजय भगवान तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मुखिया नासरीगंज थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत के मुखिया हैं.

बताया जाता है कि मुखिया वीसी तिवारी के पुत्र तथा पुत्र वधू डालमियानगर में ही रहती हैं. वह अपने परिजन से मिलने आए थे. इसी दौरान घर के बगल में पड़ोसी के दरवाजे पर बैठे थे.

इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली मुखिया के सिर के पास लगी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं. वारदात का कारण पंचायत कि रंजीत भी हो सकती है. फिलहाल मुखिया की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रोहतास केस की आशीष भारती खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि वर्तमान मुखिया का पहले से कुछ लोगों से रंजिश है.

पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही वारदात में शामिल तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाजपा MLC संतोष सिंह ने घायल मुखिया से की मुलाकात

भाजपा के विधान पार्षद संतोष सिंह घायल मुखिया का हाल-चाल लेने के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से बात की. साथ ही रोहतास के एसपी ऑफिस भारती से फोन पर बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *