पटना के नौबतपुर में मिस्त्री चक गांव में शुक्रवार को करं’ट लगने से एक युवक की मौ’त हो गई। युवक अपने खेत में पिता के साथ पटवन करने गया था इसी क्रम में अचानक बिजली के च’पेट में आ गया।
इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हालांकि बिजली विभाग या स्थानीय थाना को इस मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के मिस्त्री चक गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक पवन कुमार 19 वर्ष अपने पिता लाल बाबू वर्मा के साथ खेत के लिए पटवन करने गया था।
बताया जा रहा है कि युवक पानी पटाने के लिए मोटर से तार निकालकर बिजली के तार में टोकन फसा रहा था। इसी क्रम में बिजली करंट का ताल पवन पर गिर पड़ा और वह बेहोश हो गया।
आसपास एवं गांव वालों की मदद से पवन कुमार को इलाज के लिए पटना के आस पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया।
इस मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जताई है।
Be First to Comment