गया : मंगलवार को मगध युनिवर्सिटी परिरस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब रिजल्ट ठीक कराने के लिए पटना से पहुंची छात्रा बेहोश हो गई। उसे मगध मेडिकल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बेहोश हुई छात्रा की पहचान सोनामी भट्टाचार्या के रूप में हुई है। प्रशासकीय भवन के बाहर आठ दिनों से अनिश्चिकालीन धरना पर डटे छात्र दीपक कुमार दांगी ने बताया कि पटना से 10 की संख्या में छात्रा सत्र 2017-20 का रिजल्ट ठीक कराने पहुंची थी।
परीक्षा नियंत्रक मिलकर अपनी समस्या सुनाई। उनके रिजल्ट में गड़बड़ी थी। लेकिन परीक्षा नियंत्रक से मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इस बीच सभी छात्राएं परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के बाहर आकर धरना पर बैठ गईं।
इसी दौरान धरना दे रही एक छात्रा सोनामी भट्टाचार्या की तबीयत बिगड़ गई। जबतक उसे संभाला जाता तबतक वह
बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत साथी छात्रों की मदद से उसे मगध विश्वविद्यालय के कैंपस स्थित अस्पताल में ले
जाया गया।
लेकिन वहां से उसे गया अनुग्रह नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां से बेहोशी की हालत में छात्रा सोनामी को एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। फिलहाल उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
Be First to Comment