Press "Enter" to skip to content

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर का हो रहा वि’रोध, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवा’दित पोस्टर को लेकर वि’वाद बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक केस दायर किया है।

images.hindustantimes.com/img/2022/07/04/1600x900/...

दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि Intelligence Fusion & Strategic Operations (IFSO) इकाई ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक वि’वादास्पद पोस्टर के संबंध में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज किया गया है।

दरअसल फिल्म के एक पोस्टर में हिंदुओं की देवी मां ‘काली’ को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद से सारा विवाद शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस पोस्टर को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया है। यहां पुलिस ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पूजा-स्थल पर अपराध तथा जानबूझ कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है।

महिला के हाथ में सिगरेट

फिल्म की निर्माता लीना ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें मां ‘काली’ की तरह रूप धारण करने वाली एक महिला सिगरेट पीती नजर आ रही है। एक्ट्रेस के एक हाथ में त्रिशूल है। दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है।

ट्विटर पर विरोध

इस पोस्टर के सामने आने के बाद लोग इस डॉक्यूमेंट्री के मेकर का बहि’ष्कार करने की बात करने लगे। भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कराया जा रहा है। इतना ही नहीं लीना को गि’रफ्तार करने की मांग भी उठ रही है।

Share This Article
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from LatestMore posts in Latest »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *