Press "Enter" to skip to content

गया में अवै’ध बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौ’त

गया : अवै’ध बालू लदे ट्रैक्टर के गिरकर एक मजदूर की मौ’त हो गई। घ’टना बुधवार देर रात्रि की है। जब रौशनगंज थाने के मंझौलिया गांव के निकट मोरहर नदी से रात्रि में अवैध बालू का उठाव कर ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जा रही थी।

ट्रैक्टर पर सवार उसका मजदूर अचानक गाड़ी के अनियंत्रित होने पर सड़क पर गिर पड़ा। इस हा’दसे में उसे गंभीर चोटें आई। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौ’त बताई जा रही है।

मृ’तक की पहचान रौशनगंज थाने के ढक्कनचुआं गांव का रहने वाला इंद्रदेव मंडल 27 साल (पिता प्रभु मंडल) के रूप में की गई है। हा’दसा तब हुआ जब बुधवार देर रात्रि मोरहर नदी से बालू का उठाव का ट्रैक्टर किसी स्थान पर बेचने जा रही थी। इसी दौरान धमनियां-कुलफत गांव बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर के डल्ले में बैठा मजदूर इंद्रदेव मंडल गिर पड़ा।

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि दर्जनों ट्रैक्टर रात्रि में मोरहर नदी से बालू का अवैध रूप से उठाव कर किसी स्थान पर डम्प करती है। वहां से बालू बेची जाती है। रात्रि में ट्रैक्टर बालू की चोरी कर तेज रफ्तार में चलती है। तेज रफ्तार की वजह से ही इंद्रदेव मंडल की जान चली गई है। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों को ट्रैक्टर मालिक के द्वारा पैसा देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया है। आनन-फानन में शव जला दिया गया।

वहीं, मृ’तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे शव के पास विलाप कर रहे थे। रौशनगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक इंद्रदेव मंडल के परिजनों के द्वारा थाने में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। परिजनों ने आपसी सहमति से शव का गांव में ही दाह-संस्कार कर दिया है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *