समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर दो ट्रेनो का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि चार ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाई जाने की तैयारी है।
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गोरखपुर से 27 एवं 28 जून को खुलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल रद्द रहेगी जबकि नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून को खुलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल रद्द रहेगी। वहीं, चार ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाई जाने की तैयारी है।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. मुजफ्फरपुर से 27 जून को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
2. आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को खुलने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
3. आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को खुलने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
4. आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून एवं 28 जून को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
Be First to Comment