नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित इंडिया फर्स्ट एटीएम को बद’माशों ने शनिवार रात अपना निशा’ना बनाते हुए एटीएम में तोड़’फोड़ कर उसे वहां से उखा’ड़ ले गए। इसके बाद उसे तो’ड़कर उसे कैश निकाल लिया और राजगीर खुदागंज सड़क किनारे फेंक कर फरा’र हो गया। बीच बाजार घ’टित हुई इस घट’ना से स्थानीय लोग पुलिस गश्ती पर सवालिया निशा’न खड़ा कर रहे हैं।
ग्रामीणों की मानें तो मशीन को तोड़’ने में दो से तीन घंटा लगा होगा। बावजूद पुलिस को इसकी भन’क नहीं लगी। जबकि वहीं पर नवनिर्वाचित मुखिया का मकान भी है। बद’माश बड़े आसानी से घट’ना को अंजाम दे मौके से फरा’र हो गए।
आए दिन एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस दावा करती है, मगर हर बार उनका दावा खोखला साबित होता है। इसके पूर्व भी बिहारशरीफ के दो एटीएम मशीन को तोड़ बद’माश कैश लेकर फ’रार हो गए थे।
वहीं बैंक प्रबंधक द्वारा भी एटीएम की सुरक्षा को लेकर कुछ ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। यही कारण है कि बद’माश एटीएम को आसानी से अपना निशाना बना लेते हैं। खुदागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम में कितना कैश था इसके लिए केयरटेकर को बुलाया गया है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम में कैश था या नहीं।
साथ ही सीसीटीवी कैमरा व अन्य मशीनों को भी बदमाश अपने साथ लेकर चला गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि संबंधित एजेंसी से संपर्क साधा गया है कितने की लूट हुई है। ये अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
Be First to Comment