मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह नाला और सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस कारण शहर की हालत नरकीय हो चुकी है। दुकानों के आगे महीनों से नाला खोदकर छोड़ दिया गया है। लेकिन, निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ।
इसे लेकर आज इम्लीचट्टी में दुकानदारों का आक्रो’श फू’ट पड़ा। सैंकड़ो की संख्या में दुकानदार सड़क पर उतर गए। टायर ज’लाकर आ’गजनी कर जाम कर दिया। गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गयी। दुकानदार ने बताया कि 14 अप्रैल को सभी दुकानों के आगे नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। लेकिन, निर्माण का कोई काम नहीं हुआ। हमलोगों ने DM से लेकर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया। शीघ्र काम पूरा कराने की मांग भी की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।
दुकानदारों ने बताया की एक महीने से दुकान बंद है। जगह-जगह जलजमाव है। ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जबकि प्रतिदिन 1000-2000 रुपए खर्च हो रहा है। हमलोगों को कर्ज लेना पड़ रहा है। व्यवसाय पूरी तरह से चौ’पट हो चुका है। मोहल्ले में पानी भर चुका है। निर्माण कार्य के कारण पानी वाला पाइप टूट गया। जिससे घरों में पानी नहीं आ रहा है। लेकिन, हमारी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
दुकानदारों ने ये भी आरो’प लगाया है कि कुछ दुकानदार ठेकेदार को रिश्वत देकर अपनी-अपनी दुकान के आगे काम करवा रहे हैं। जबकि हमलोग रिश्वत नहीं दे रहे हैं तो हमारा काम नहीं हो रहा है। हमलोगों ने जाम करने की सूचना दो दिन पूर्व ही जिला प्रशासन को दे दी थी।
जबतक सम्बन्धित अधिकारी नहीं आएंगे और हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा। जाम नहीं हटाया जाएगा। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। लेकिन, कोई भी समझने को तैयार नहीं है।
Be First to Comment