मधुबनी : जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में बेखौ’फ अपरा’धियों ने एक बार फिर बड़ी वा’रदात को अंजा’म दे डाला। बुधवार की रात अपरा’धियों ने किराना व्यवसायी श्रवण कापड़ी की गो’ली मा’र कर ह’त्या कर दी। इस घट’ना को अंजाम देकर अपरा’धियों ने क्षेत्र में सनस’नी मचा दी है।
जानकारी के मुताबिक, जयनगर बस्ती निवासी योगेंद्र कापड़ी के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण कापड़ी की जयनगर बाजार के किराना गली में दुकान है। वे बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में शहीद चौक स्थित रेलवे के यूटाइप सड़क के पास पहले से घा’त लगाए अपरा’धियों ने उन्हें गो’ली मा’र दी। अप’राधी घ’टना को अंजाम देकर फ’रार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सड़क से उठाकर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया गया है। इधर, स्थानीय लोगों ने ज’ख्मी श्रवण कापड़ी के इलाज में अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा विलं’ब किए जाने का आ’रोप भी लगाया है। मृ’त व्यवसायी चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हुए थे। इस घ’टना के बाद शहर के व्यवसायियों में आक्रो’श का माहौल है।
घ’टना के विरो’ध में गुरुवार की सुबह लोगों ने शहीद चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया है। लोग अपरा’धियों की जल्द से जल्द गिर’फ्तारी और व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। इधर, घट’ना के बाद से किराना व्यवसायी के घर में कोह’राम मचा हुआ है। डीएसपी ने बताया कि घट’ना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का पर्दा’फाश किया जाएगा, घटना को अंजाम देने वाले अप’राधी ब’ख्शे नहीं जाऐंगे।
Be First to Comment