बिहार : मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बीती देर रात चो’रों ने बसैठ चौक पर स्थित दीपक बस्त्रालय में चो’री की घट’ना को अंजाम दिया। दीपक वस्त्रालय के मालिक मदन दास रात को दुकान बंद कर घर चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात चो’रों ने दुकान का अल्वेस्टर को तोड़ दुकान में प्रवेश किया। जिसके बाद दुकान में रखे कीमती साड़ी सूट और भी कई कीमती कपड़े समान लेकर हुए चो’र चो’री कर हुआ फ’रार। सुबह दुकान मालिक के पुत्र के द्वारा दुकान खोला गया तो उन्होंने देखा कि दुकान के छत के ऊपर का अल्वेस्टर टु’टा हुआ है और दुकान में रखे सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है।
जिसके बाद उन्होंने बेनीपट्टी थाना को इस घट’ना की सूचना दी बेनीपट्टी थाना सूचना पाते ही पुलिस दलबल के साथ घट’नास्थल पर पहुंची इसके बाद पुलिस वहां छा’नबीन में जुट गई जांच के दौरान वहां चो’रों के द्वारा छोड़े गए लोहे की रॉड और उनके चप्पल बरा’मद हुए जिसे लेकर पुलिस थाना पहुंची।
वहीं घ’टना के संबंध में जब सरवन कुमार दास से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी किसी काम से मुजफ्फरपुर गए हैं और इस घ’टना की सूचना उन्हें दे दी गई है। दुकान के मालिक के आने के बाद ही थाना को दुकान में कितनी रुपए की सामान चो’री हुई है इसको लेकर आवेदन दिया जाएगा।
इस घ’टना के संबंध में बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही घट’नास्थल पर पहुंचे और वहां से चो’रों के द्वारा छोड़े गए लोहे का रॉड ब’रामद किये हैं, वही अभी तक दुकान के मालिक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्र’वाई की जाएगी।
Be First to Comment