लोन देने के नाम पर बिहार और झारखंड के सैकड़ों लोगों से करीब तीन करोड़ की ठ’गी करने का मामला उजागर हुआ है। ठ’गी करने का आ’रोप सार इंडिया ग्रुप नाम की कंपनी और उससे जुड़े कर्मियों पर लगा है।
इस संबंध में कंपनी के लोन सलाहकारों में शामिल सहरसा के बनगांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा, चतरा के हारुन खातून, गोपालगंज निवासी पंकज रवि, चतरा निवासी नंद किशोर महतो, गया निवासी विशाल सिन्हा व सदानंद दास ने कंपनी के खि’लाफ कंकड़बाग थाने में एफआ’ईआर द’र्ज कराई है।
द’र्ज एफआईआ’र में सार इंडिया ग्रुप के निदेशक मुन्ना ठाकुर उर्फ टुटु सिंह, दीपक कुमार, दिवाकर, अभय सिंह, प्रवीण कुमार,पवन पांडेय, अविनाश कुमार व सुजीत सिंह को नाम’जद आरो’पित बनाया गया है। कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कंपनी की ओर से पटना के कंकड़बाग क्षेत्र स्थित आरएमएस कॉलोनी रोड नंबर 14 में कार्यालय खोला गया था। कंपनी ने विज्ञापन के माध्यम से लोगों को लोन देने का वायदा किया था। लोन के एवज में सामान्य ब्याज देने की बातें कहीं गईं थीं।
इसके कारण कई लोग लोन लेने की आस में कंपनी के आरएमएस कॉलोनी अशोक नगर रोड नंबर 14 स्थित कार्यालय में पहुंचे। जहां उन लोगों ने लोन देने के नाम कुछ कागजी कार्रवा’ई करने के नाम पर प्रति व्यक्ति 5050 रुपये ऐं’ठ लिये। लोगों ने एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये के लोन लेने का आवेदन दिया था।
Be First to Comment