Press "Enter" to skip to content

बिहार : वॉक पर निकले पैक्स अध्यक्ष पर हम’ला, अपरा’धियों ने मा’री गो’ली

बिहार में अपरा’धी बेखौ’फ हो गए हैं। घट’नाक्रम में अपरा’धियों ने टहलने निकले पैक्स अध्यक्ष को गोली मा’रकर गंभी’र रूप से ज’ख्मी कर दिया है। घा’यल पैक्स अध्यक्ष संजय शुक्ला को मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गो’ली उनके कंधे में लगी है।

वॉक पर निकले पैक्स अध्यक्ष पर हमला, बाइक सवार शूटर्स ने मारी गोली - goons  did firing on pacs chairman during evening walk bramk – News18 हिंदी

ग्रामीणों के अनुसार एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपरा’धियो ने गो’लीबारी कर इस घ’टना को अंजाम दिया है।घा’यल संजय शुक्ला मुफ्फसिल थाना के बसवारिया पैक्स के अध्यक्ष हैं। घाय’ल संजय शुक्ला की पत्नी पूर्व में बसवारिया पंचायत की मुखिया रही हैं जबकि वो मोतिहारी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं।जानकारी के मुताबिक, शाम को संजय शुक्ला प्रतिदिन की तरह टहलने निकले थे कि घर से कुछ ही दूरी पर बसवारिया गांव के निकट ही अपरा’धियो ने गो’ली मा’र दी। गो’ली की आवाज सुनने पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। लोगों ने आ’नन-फान’न में उनको मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति अब ख’तरे से बाहर बतायी जा रही है। घ’टना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *