बिहार : पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद बिहार में शरा’ब की तस्क’री जारी है। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदे’शी श’राब की खे’प ज’ब्त की है।
इस ट्रक पर प्याज लदा हुआ था मगर इसके इसके नीचे विदे’शी श’राब की कार्टन को छिपाकर ले जाया जा रहा था। श’राब की यह खे’प लखनऊ से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी। पुलिस ने शरा’ब के साथ तीन त’स्करों को भी गिर’फ्तार किया है जिनसे पूछ’ताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान श’क के आधार पर प्याज लदे एक ट्रक की त’लाशी ली गई तो उसमें रखी प्याज के बोरियों के नीचे 275 कार्टून श’राब बरा’मद की गई। ज’ब्त श’राब की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लखनऊ से एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शरा’ब मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है। इसके बाद बेलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। इस दौरान वहां से प्याज लदे एक डीसीएम ट्रक ने चेक पोस्ट पार करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे रोक कर त’लाशी ली गई। तला’शी के दौरान प्याज की बोरियों के नीचे छिपा कर रखे गए 275 कार्टून अंग्रे’जी शरा’ब बरा’मद किया गया। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने वैशाली जिले के महुआ गांव निवासी चालक धर्मेंद्र कुमार को हिरा’सत में लेकर पूछताछ की तो उसने दो अन्य लोगों का नाम बताया हैं। पुलिस ने उसकी निशा’नदेही पर वैशाली से श’राब त’स्कर अशोक राय और रत्नेश कुमार सिंह को गिर’फ्तार किया जिन्हें गोपालगंज लाया जा रहा है।
Be First to Comment