चारा घोटा’ला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को एम्स रेफर किया जा रहा है। इलाज करने वाले प्रमुख डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि उनके किडनी की स्थिति बि’गड़ रही है। क्रिएटिनिन लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए उन्हें एम्स रेफर किया जा रहा है। लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन के अलावा यूरिया का लेवल भी बढ़ गया है।
लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में भी इनके गाइडलाइन के हिसाब से ही चल रहा है। सिर्फ शुगर और बीपी की दवाई के डोज को बढ़ाया गया था। अब स्थिति बि’गड़ रही है इसलिए उन्हें एम्स भेजा जा रहा है। लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद 19 तरह के विभिन्न बीमा’रियों से ग्र’सित हैं।21 फरवरी को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घो’टाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवै’ध निकासी के मामले में पांच साल की स’जा सुनाई थी। रांची के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजद सुप्रीमों को स’जा सुनाई थी। इसके अलावा उनपर 60 लाख का जुर्मा’ना भी लगाया गया है। बता दें कि चारा घोटा’ला मामले में स’जायाफ्ता लालू यादव तबी’यत ख’राब होने की वजह से एम्स में भर्ती हैं। पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। अब 11 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है। सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत या’चिका दायर की थी। पिछली सुनवाई के दौरान जज ने दोनों पक्षों की दली’लें सुनने के बाद याचि’काकर्ता को डिफे’क्ट ह’टाने का निर्देश दिया था।
Be First to Comment