बिहार में खौ’फनाक जु’र्म ने दी दस्त’क, 7 साल की एक मासूम बच्ची को होली के दिन उसके दादा ने ही मा’र डाला। घ’टना दरभंगा के पतौतर ओपी इलाके के कोकट गांव की है। ह’त्यारे दादा ने बच्ची को बचाने गए लोगों को भी मा’रकर घाय’ल कर दिया। पुलिस ने आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया है। घ’टना से पूरे इलाके में मात’म छा गया है।बच्ची की पहचान ग्रामीण अखिलेश पासवान की 7 साल की बेटी अन्नु कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कोकट गांव में शुक्रवार को लोग आपस में होली खेल रहे थे। बच्चे, युवक और महिलाएं सभी वहां मौजूद थे। रंग-अबीर के साथ राख और पानी से होली खेली जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीण भोला पासवान किसी बात को लेकर गु’स्से में आ गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरो’पित भोला चैलानुमा लकड़ी का टुकड़ा हाथ में लेकर गा’ली-ग’लौज कर रहा था। पड़ोस की महिलाएं भोला पासवान को गा’ली देने से मना कर रही थीं। आ’रोपित ने मना करने गई महिला सहित बीच-बचाव करने गए लोगों पर भी लकड़ी से वा’र कर घा’यल कर दिया।
इन सबसे अनभिज्ञ मासूम अन्नू अपने हाथों में अबीर-गुलाल लेकर उसके सामने पहुंच गयी। अन्नु भोला पासवान की चचेरी पोती थी और दादा को गुलाल लगाना चाहती थी। सामने पहुंचते ही हम’लावर दादा ने हाथ में मौजूद लकड़ी से अन्नू के सिर पर वा’र कर दिया। जोरदार वा’र से बच्ची का सिर बुरी तरह से फ’ट गया और बच्ची ने मौके पर ही छट’पटाकर द’म तो’ड़ दिया। बच्ची को बचाने गए लोगों पर भी हम’ला कर घाय’ल कर दिया।
इसके बाद हुई झ’ड़प में आरो’पित भोला भी ज’ख्मी हो गया। पुलिस ने ज’ख्मी का इलाज डीएमसीएच में करवाया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आरो’पित भोला पासवान को बहादुरपुर पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। ओपी अध्यक्ष के मुताबिक इस संबंध में मृ’तका के एक अन्य दादा संगम लाल पासवान के फर्दबयान पर भोला पासवान के खि’लाफ एफआई’आर दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि आरो’पित भोला मृ’तका के दादा सगम लाल पासवान का छोटा भाई है। पुलिस ने मौका-ए-वा’रदात से आरो’पित को हिरा’सत में ले लिया तथा श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने ह’त्या में प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा भी ज’ब्त कर लिया है।
Be First to Comment