बिहार में शरा’बबंदी को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अमला जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। शरा’बबंदी का’नून का क’ड़ाई से अनुपालन कराने के लिए न केवल बिहार के अंदर, बल्कि राज्य के बाहर के भी श’राब माफि’याओं पर शिकं’जा कसा जा रहा है।
म’द्य निषे’ध विभाग की टीम ने अब पश्चिम बंगाल से तीन बड़े श’राब मा’फियाओं को ध’र दबो’चा है। गिर’फ्तार श’राब माफि’याओं की पहचान रमेश तिवारी, राजेश तिवारी और राहुल तिवारी के रूप में हुई हैं। इन्हें कोलकाता से गिर’फ्तार कर म’ध निषे’ध विभाग की टीम पटना लेकर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक रमेश और राजेश भाई हैं। जबकि तीसरा शरा’ब मा’फिया राहुल रमेश तिवारी का पुत्र बताया जा रहा है। इन तीनों पर आरो’प है कि यह बिहार में बड़े पै’माने पर अवै’ध स्प्रि’ट और अवै’ध श’राब की खे’प भेजते थे। इनके लिंक बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। म’द्य निषे’ध विभाग की टीम ने बताया कि तीनों शरा’ब माफि’या को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिर’फ्तार किया गया है। यह तीनों बिहार, झारखंड के अवै’ध स्प्रि’ट और श’राब के धं’धेबाजों के साथ मिलकर ट्र’क और टैं’कर से इसकी बड़ी खे’प शरा’बबंदी कानून वाले राज्य बिहार में भेजते थे। इनका अपना ट्रांसपोर्ट का भी कारोबार है।मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट कंपनी की आ’ड़ में श’राब मा’फिया दिल्ली निवासी और अवै’ध स्कूल के बड़े कारोबारी सुनील भारद्वाज, बलिराम गुप्ता और झारखंड के संतोष मंडल के साथ मिलकर कोलकाता से स्प्रि’ट की बड़ी खे’प बिहार के अलावा गुजरात समेत अन्य राज्यों में भेजते थे। दिसंबर 2021 में इनके द्वारा भेजा गया अवै’ध स्प्रि’ट से भरे एक ट्रक को पुलिस ने बोधगया के पास पक’ड़ा था. इसी मामले में इन तीनों की गिर’फ्तारी की गई है। म’द्य निषे’ध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रमेश तिवारी, राजेश तिवारी और राहुल तिवारी के खिला’फ पूर्णिया में तीन, गया और सारण जिले में एक-एक के’स द’र्ज है। इनकी गिर’फ्तारी से अवै’ध श’राब की सप्ला’ई पर अस’र पड़ेगा। फिलहाल म’ध नि’षेध विभाग की टीम तीनों शरा’ब मा’फिया से पटना के एयरपोर्ट थाना कैंपस में म’द्य निषे’ध विभाग कार्यालय में पू’छताछ कर रही है। बता दें कि बिहार में बीते छह साल से पूर्ण शरा’बबंदी कानून लागू है। इसके तहत प्रदेश में शरा’ब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रति’बंध है। यदि कोई इसका उल्लं’घन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरु’द्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है।
Be First to Comment