Press "Enter" to skip to content

बिहार : संदि’ग्ध स्थि’ति में तीन लोगों की मौ’त, जह’रीली श’राब की आशंका

बिहार : गोपालगंज जिले में संदि’ग्ध स्थि’ति में तीन लोगों की मौ’त हो गई है। वहीं दो बी’मार लोगों को सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। जह’रीली श’राब पीने से मौ’त की आशं’का जताई जा रही है। बैकुंठपुर के बसहा गांव में दो एवं सोनवलिया गांव में एक व्यक्ति की मौ’त हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Gopalganj Poisonous Liquor Case 13 Dies And Several Conditions Critical -  बिहार में 23 की मौत: गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 की गई जान, बेतिया  में 10 लोगों ने तोड़ा

घ’टना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने एक श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें घ’टना की जानकारी मिली है।

27 People Died From Poisonous Liquor In Bihar, 17 In Gopalganj And 10 In  Bettiah, Know In Details Ann | बिहार में 27 लोगों की मौत, गोपालगंज में 17  और बेतिया में

मामले की जां’च चल रही है। तीनों की मौ’त शनिवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम कई लोगों ने एक साथ श’राब का से’वन किया था। रात होते-होते सभी की तबी’यत बिग’ड़ने लगी। बता दें, इससे पहले पिछले साल नवंबर में जह’रीली श’राब की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गई थी। इस घ’टना को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष पर ज’मकर ह’मला बोला था। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी ने घट’ना की जांच के लिए अपनी टीम बनाने का ए’लान किया था। जिसे सात दिनों के अंदर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रिपोर्ट करनी थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *