Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर : इस जिले में एक रात में तीन लोगों की मौ’त, ह’त्या या जह’रीली शरा’ब!

बड़ी खबर : बिहार के सिवान जिले के दरौंदा प्रखंड में एक गांव में एक रात ही में तीन लोगों की सं’दिग्ध स्थि’ति में मौ’त हो गई है। म’रने वालों में दो एक मुशहर समुदाए से हैं। तीन मौ’त की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस दोनो चौक’न्ना हो गए हैं। थाना पुलिस गांव में कैं’प कर रही है। डीएसपी और एसडीओ भी गांव पहुंच गए हैं।

सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब बताई जा रही है वजह - three  men dies suspiciously at siwan cause said poisonous liquor bramk – News18  हिंदी

जानकारी के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में मंगलवार की रात संदि’ग्ध परि’स्थिति में तीन लोगो की मौ’त हो गई। मृ’तकों में ढेबर निवासी नूर मियां (50वर्ष), कमलेश मांझी (35वर्ष) व अवधकिशोर मांझी (70 वर्ष) है। एक ही साथ, एक ही गांव के तीन लोगों की मौ’त की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। मृ’तक के परिजन मौ’त का कारण बी’मारी बता रहे है।

सिवान में तीन और पश्चिम चंपारण में दो संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप ..छानबीन  में जुटी पुलिस

ख़बरों के मुताबिक, एक मृ’तक के परिवार की महिला ने श’राब पी’ने के बाद मौ’त की बात बताई है। परिजनों को भी आशंका है कि जहरी’ली श’राब से मौ’त हुई है। लेकिन कोई खु’लकर बोल नहीं रहा है। पुलिस असलियत खंगा’ल रही है। हालांकि गांव में चर्चा है कि तीनों की मौ’त जह’रीली श’राब पीने से हुई है। लेकिन बद’नामी या अन्य कारणों से बात छि’पाई जा रही है।

bihar news: siwan hooch tragedy five killed guthani shoi and chaukidar  suspended : सिवान जहरीली शराबकांड : अब तक पांच की मौत...थानेदार और चौकीदार  सस्पेंड...धंधेबाजों पर कार्रवाई ...

प्रशासन भी एक गांव में एक रात में तीन मौ’त से चिं’तित है। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद एसडीओ और डीएसपी  खुद गांव पहुंच गए हैं। मृ’तकों के परिजनों से अधिकारी बात कर रहे हैं ताकि मौ’त की वजह उजाग’र हो सके।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *