Press "Enter" to skip to content

बिहार पुलिस का मुख’बिर बता शरा’ब माफि’याओं का आतं’क, जानें पूरा मामला

बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रजौन गांव निवासी टेंपो चालक की पत्नी ने गांव के ही लालबाबू यादव, उसकी पत्नी एवं तीन अन्य के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में लालबाबू यादव को पुलिस ने श’राब तस्क’री के आरो’प में गिर’फ्तार कर जे’ल भे’ज दिया था। जे’ल से बाहर आने के बाद उसने उसके पति को पुलिस का मुख’बिर बताकर बीते सात फरवरी की रात फूस के तीन कमरों के घर को आ’ग के हवा’ले कर दिया। संयोग से घट’ना के समय उसके पति व बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और वह स्वयं निकास के लिए बाहर गयी थी।

Man lights his parents' house on fire while trying to kill spiders |  Trending News,The Indian Express

ख़बरों के मुताबिक, पीड़ि’ता का दावा हैं कि उसने नाम’जदों को आ’ग लगाते हुए खुद देखा है। इस आ’गलगी से उसे घर में रखे पलंग, चौकी, विछावन, कागजात, राशन कार्ड, तीस हजार रुपए नकद, एक भर सोना, 500 ग्राम चांदी समेत लगभग पांच लाख का नु’कसान पहुंचा है।जानकारी के अनुसार, पति के घर पहुंचने के बाद आठ फरवरी की सुबह कानू’नी का’रवाई के लिए वह कमतौल थाना आ रही थी। उसी क्रम में गांव के ही लालबाबू के लोगों ने मुआ’वजा दिलाने का भरो’सा देकर सा’दे कागज पर उसके पति से हस्ता’क्षर करा लिया। फिर मुआ’वजा व पंचायत को लेकर आज-कल करने लगा। इस संबंध में कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथ’मिकी दर्ज कर जांच  शुरू कर दी गई हैं। मामले की छान’बीन में पुलिस जुटी हैं। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *