Press "Enter" to skip to content

अप’राधियों की अब खै’र नहीं, रात में भी बाइक पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

गया जिले में बढ़ती छि’नतई व चो’री की घ’टना को लेकर एसएसपी ने व्यावसायिक इलाकों में अप’राध नियंत्रण के लिए बाइक ग’श्ती शुरू करायी है। वायरलेस सेट के साथ ये जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। कहीं कोई घ’टना घ’टी तो यह संबंधित जानकारी थाना को सूचना देंगे।जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि गश्ती दल में शामिल जवान शहर के संवे’दनशील इलाके, जहां छि’नतई व लू’टपाट की घट’नाएं होती हैं, वैसे जगहों को चिन्हित कर उन्हें एक चार्ट दिया गया है। वहां वे नियमित गश्ती करते रहेंगे। शहर के बैंक, पेट्रोल पम्प व ज्वेलर्स की दुकान पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Police Patrolling On Bikes In Sriganganagar City - छेड़छाड़ रोकने को  महानगरों की तर्ज पर होगी बाइक पर गश्त | Patrika News

उन्होने आगे बताया कि शुरूआत में 12 बाइक से गश्ती शुरू की गयी है। प्रत्येक बाइक पर दो जवान रहते है।  चार टीम में इसे बांटा गया है। एक टीम में एक पुलिस ऑफिसर सहित पांच पुलिस जवान शामिल है। जो शहर के कोतवाली,रामपुर, सिविल लाइंस, मुफसिल व विष्णुपद थाना क्षेत्रों में गश्ती शुरू की है। जो सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढे पांच बजे तक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती करते रहते है।

Police Active Against Criminals In Ranchi - Ranchi News

एसएसपी ने बताया कि  वर्तमान समय में बहुत से पुलिस बल को दूसरे जिले में बदली हुई है। जो यहां से तो चले गये है। लेकिन जो दूसरे जिले से आने से अभी तक नही आये है। इस संबंध में संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की गयी है। बल के आने के साथ ही रात्रि गश्ती भी शुरू कर दी जायेगी। साथ ही गश्ती में बल की संख्या भी बढा दी जायेगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *