Press "Enter" to skip to content

बिहार: एक के बाद एक और अप’राध, श’राब त’स्कर ने पुलिस की जीप को मा’री ट’क्कर

बिहार: पूर्णिया जिले में एक अप’राध के साथ-साथ दूसरा अप’राध का मामला देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, एक शरा’ब तस्क’र पहले तो अपनी गाड़ी में श’राब रखकर कानून को तो’ड़ता है और फिर पुलिस के जीप में ही ठोक’र मा’र देता है।दरअसल, बिहार में पिछले सालों से भी अधिक समय से श’राबबंदी कानून लागू है। बिहार में शरा’ब का से’वन, इसकी तस्क’री और इसे अपने पास रखना अप’राध है। लेकिन, इसके बावजूद भी श’राब त’स्कर आए-दिन नए-नए तरीकों से श’राब के खे’प की धं’धेबाजी करते हैं। Bihar news liquor mafia hit the police jeep despite Alcohol was loaded in  his Scorpio police arrested him bruk - इसे कहते चोरी और ऊपर से सीनाजोरी!  स्कॉर्पियो में लोड थी शराब

खबरों के मुताबिक, एक बार फिर पूर्णिया के बायसी थाना इलाके में एक श’राब त’स्कर अपने स्कॉर्पियो में शरा’ब लेकर जा रहा था। इसी दौरान त’स्कर ने गश्ती कर रही पुलिस की जीप में ठोक’र मा’र दी और उसके बाद फिर भागने भी लगा। लेकिन पुलिस टीम ने भी उसका पीछा कर उसे प’कड़ लिया। पुलिस की टीम ने त’स्कर को श’राब से ल’दे स्कॉर्पियो के साथ रं’गे हाथ गि’रफ्तार किया हैं। इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो से 238 लीटर वि’देशी श’राब भी बरा’मद की। इस घ’टना के बारे में प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से त’स्कर स्कॉर्पियो पर श’राब लेकर पूर्णिया पहुंचने वाले हैं। इसी दौरान थाना की गश्ती टीम ने सीमलवाड़ी चौक के पास स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो सवार त’स्कर ने पुलिस की गश्ती टीम की जीप को ठो’कर मा’रकर भागने लगा। लेकिन, भा’गने के दौरान ही बायसी पुलिस ने ख’देड़ कर श’राब त’स्कर को पकड़ लिया। पुलिस जीप में ठो’कर लगने की वजह से एक महिला सिपाही भी घा’यल हो गई। इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हा’लत ख’तरे से बाहर बताई जा रही है। तस्क’र को पक’ड़ने के बाद जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें 238 लीटर वि’देशी शरा’ब पाया गया। पुलिस ने शरा’ब तस्क’र को गि’रफ्तार कर लिया है, वहीं स्कॉर्पि’यो को ज’ब्त कर बायसी थाना में लगा दिया गया है। आ’रोपी को जे’ल भेज दिया गया है। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *