बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण केस को देखते हुए नीतीश सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं। कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 8 बजे तक ही दुकाने खोलने का आदेश हैं। इसके बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए चार दुकानदार।मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरी निवास का है, जहां 4 दुकानदार ऐसे पाए गए जिनकी दुकान रात 8 बजे के बाद भी खुली पायी गयी। जिस पर आज सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया है, और दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
चारों दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं। तो उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment