शरा’बबंदी कानून को लेकर समाज सुधार यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने क’टाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में श’राब खुलेआम बिक रही है। पहले सरकार को सुधार लेते फिर समाज सुधार करते तो बेहतर होता।
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव के साथ दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ह’मला बोल दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कोई पहले व्यक्ति नहीं जो समाज को सुधारने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री को पहले खुद सुधरना चाहिए, उसके बाद समाज की बात करनी चाहिए। समाज पहले से सुधरा हुआ हैं। उन्हें पहले सरकार को सुधारना चाहिए।”शरा’बबंदी को लेकर समाज सुधार यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री द्वारा जनसभाओं में कहा जा रहा है कि श’राब पीने से ए’ड्स होता है। उनके इस ज्ञान पर हमें हंसी आती हैं। इसलिए उनके ज्ञान पर हमें ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करनी है।”तेजस्वी ने आगे कहा कि सभी को पता है कि बिहार में शरा’बबंदी कानून बिल्कुल फेल हो चुकी है। हर तरफ श’राब मिल रही हैं। सबको पता है कि श’राब बुरी चीज है, न’शा ख’राब है। दहे’ज मुक्ति सबको चाहिए। मुख्यमंत्री समाज सुधार की बात करते हैं, लेकिन वह खुद अपनी बातों पर अमल नहीं करते। तेजस्वी का ह’मला यही नहीं रुका, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कोई पहले व्यक्ति नहीं जो समाज को सुधारने की बात कर रहे हैं।
Be First to Comment