बिहार: एनएच 31 खगड़िया की ओर से मुंगेर जाने के लिए शुरू हुए पुल निर्माण का उद्घाटन 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। मुंगेर गंगा सड़क पुल पहुंच पथ का उद्घाटन तो निर्धारित तिथि पर होगा,लेकिन अभी पुल से आवाजाही करने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
दरअसल, मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल पहुंच पथ का अब भी बहुत काम बाकी है। पुल निर्माण के हिस्से के 605वें मीटर पर दो स्पैन में ढलाई का काम गुरुवार के दिन तक नहीं हो पाया था। दोनों गार्डर पर फ्रेबिकेटेड स्टील स्लैब चढ़ाने के बाद उसे पूरी तरह से फिक्स कर दिया गया है। इसके बीच में ढलाई को लेकर लोहे के चदरा को भी लगाया गया है। देर रात ढलाई होने की खबर आयी हैं। खबरों के अनुसार, पहुंच पथ के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए लगातार दिन रात काम काफी तेजी से किया जा रहा है। वहीं रेलिंग की रंगाई का काम भी काफी तेजी से किया जा रहा है। इंजीनियर द्वारा बताया गया कि उद्घाटन को लेकर काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन करने के लिए मुंगेर पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर चंडिका स्थान के पिछले भाग में बने पहुंच पथ के सड़क पर ही उतरेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे और पुल का निरीक्षण भी करेंगे।
Be First to Comment