बिहार में शरा’बबंदी कानून का उल्लंघन आए दिन रोज हो रहा हैं, जहां एक तरफ नीतीश सरकार कई नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं तो वही दूसरी ओर कुछ श’राब तस्कर फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें एक सिपाही को श’राब के साथ गिर’फ्तार किया गया हैं।जानकारी के अनुसार, मामला समस्तीपुर में सामने आया हैं जहां रेल थाना से श’राब बिकने की गुप्त सुचना पर पुलिस ने थाने पर ही छापा मार दिया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की देर रात समस्तीपुर रेल थाना पर छापा मारा हैं। यह छापेमारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी के निर्देश पर की गई हैं।छापे’मारी टीम में मजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रेल डीएसपी शामिल थे। इस दौरान रेल थाने में कार्यरत सिपाही को बैरक में श’राब के साथ गिर’फ्तार कर लिया गया हैं। फ़िलहाल पुरे मामले की जांच जारी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2016 से 2018 तक हुए सर्वेक्षण में पाया गया है कि शरा’ब पीने से दुनिया में 30 लाख लोगों की मृ’त्यु होती है। अर्थात दुनिया में जितनी मृ’त्यु हुई, उसमें 5.3 प्रतिशत मौ’त शरा’ब पीने से हुई। 20 से 39 आयु वर्ग के लोगों में 13.5 प्रतिशत मृ’त्यु श’राब पीने के कारण होती है। जबकि 18 प्रतिशत लोग श’राब पीने से आ’त्मह’त्या कर लेते हैं। श’राब पीने के कारण 18 प्रतिशत आपसी झगड़े होते हैं। दुनियाभर में 27 प्रतिशत सड़क दुर्घ’टनाएं श’राब पीने के कारण होती हैं।
Be First to Comment