देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जहां 8 ओमिक्रोन संक्रमित मामले सामने आए थे तो वहीं एक दिन बाद यानि आज गुरुवार को 12 संक्रमित मामले सामने आ गए हैं।
जिनमें से केवल एक संक्रमित ठीक होकर घर जा चुका हैं जबकि 9 संक्रमितों का इलाज़ अब भी दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में चल रहा है।खबरों के मुताबिक, वैसे तो किसी भी संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों के इलाज़ में कोई ढिलाई नहीं की जा रही हैं। वहीं पूरे देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 77 पर पहुंच गई हैं।
Be First to Comment