मुजफ्फरपुर: मड़वन पीएचसी में मंगलवार की शाम बंध्याकरण कराई एक 26 वर्षीया महिला का ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज हो कर घर जाने के बाद अचानक उल्टी शुरू हो गई और फिर अचानक मौ’त हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया गया हैं, जिसके कारण मरीज की जा’न गई हैं। देर रात तक श’व को पीएचसी परिसर में रख डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते रहे।खबरों के अनुसार, मृ’तका की पहचान करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया निवासी पिंटू महतो की पत्नी सुमन देवी के रूप में हुई है। मृ’तका के पति पिंटू महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह मड़वन पीएचसी में बंध्याकरण के लिए पत्नी को भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह उसे ऑपरेशन के बाद पीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया। शाम में अचानक उल्टी शुरू हो गई तो फिर लेकर मड़वन पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल जाने के क्रम में ही मरीज ने द’म तो’ड़ दिया।
मरीज की मौ’त पर परिजन मुआवजा और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे। सूचना के बाद करजा थाने के दरोगा नंदकिशोर कुमार ने मौके पर पहुंच परिजनों व अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की। वहीं सभी को समझा-बुझाकर श’व को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
उधर, पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों का आरोप गलत है। ऑपरेशन सही तरीके से ही हुआ था। परिजनों के अनुसार डिस्चार्ज के बाद मृ’तका को वोमेटिंग की समस्या हुई। हालांकि शिकायत के आलोक में जांच कराई जाएगी।

इलाज़ के 24 घंटे बाद महिला की मौ’त,परिजनों ने किया हंगामा
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment