Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: कोरोना टीकाकरन के खिलाफ लोगों के मन में भ्रम, टीके से किया इन्कार

मुजफ्फरपुर: बोचहां में गुरुवार को बंजारों की बस्ती में कोरोना टीकाकरन की टीम ने धावा बोल दिया। लेकिन बंजारों ने टीका लगवाने से माना कर दिया क्योंकि उनका कहना था की टीका लगाने से लोग मर जाते हैं।बहुत समझने के बाद भी लोगो ने अपना समर्थन नहीं दिखाया और भाग खड़े हुए।

Covid Vaccination in Indore 100 percent people got first dose of Covid  Vaccine in Indore cityलेकिन इसके बावजूद भी टीम ने हार नहीं मानी और लोगो के घर,छत तक पहुँच कर उनको टीका लगाया। गुरुवार रात 7:30 बजे तक चले कोरोना टीकाकरन महाअभियान में 654 रिफ़्यूजल सहित 2040 को टीका लगाया गया। इस अभियान के तहत डॉक्टरों की टीम ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी की मौजूदगी में किसी को छत पर पकड़कर टीका लगाया तो कोई घर छोड़कर भाग निकले।  इतने पर ही कोशिश खत्म नहीं हुई,बंजारों की बस्ती के निवासी हृदय पासवान ने पहले तो आंगनवाड़ी सेविका सिंधु देवी, विकास मित्र शीला भारती व एएनएम नीतू कुमारी को तुरंत लौटा दिया। इसके बाद जब बीडीओ सुभद्रा कुमारी मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मणिशंकर चौधरी, डा.संजोग कुमार, डा.विनीत कुमार की टीम लेकर पहुंची तो वह घर छोड़कर ही भाग निकले। खबरों के अनुसार, करणपुर दक्षिणी के वार्ड संख्या 3 में गुरुवार को एक बार फिर कड़ी मेहनत से लोगो को टीका के प्रति जागरूक बनाने की कोशिश की गयी, मान मनौव्वल पर नानटुन पासवान ने टीका लगवा लिया लेकिन उनका भाई  नंदलाल पासवान छत से उतरने को तैयार नहीं हुआ तो टीम ने छत पर ही चढ़कर उन्हें टीका लगाया। छैंटी बीन रहे बिनोद राम अड़ गए, कहने लगे कि पत्नी को टीबी है इसलिए वह टीका नहीं लेंगे। उन्हें समझाया गया और टीका लगाया गया। शुक्रवार यानि आज एक बार फिर  उन्हें समझाने का फिर प्रयास किया जाएगा। प्रखंड के तीन पंचायतों करणपुर दक्षिणी मझौली एवं आदि गोपालपुर में अलग-अलग टीम में डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ दीपाली, डॉ नाहिद राणा, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ सुरभि, डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रभात रंजन बीसीएम मिथिलेश झा, देवेंद्र यादव, गोविंद कुमार, वेरीफायर नीरज कुमार,विजय कुमार शामिल थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *