रौतहट (नेपाल)। भारत और नेपाल के रिश्ते अध्यात्मिक रूप से जुड़े हुए हैं । सीता राम का नाम लेने से हीं हर भारतीय और नेपाल के लोगों के दिलों मे बेटी रोटी के संबंध की यादें ताजा हो जाती है।
उक्त बातें मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने नेपाल के रौतहट मे आयोजित भारत नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही। यह कार्यक्रम भारत नेपाल पत्रकारो के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले आयोजित किया गया था।सांसद श्री निषाद ने कहा कि कभी -कभी भारत और नेपाल के सीमा पर कटुता उभर आने की खबर मिलती है जिससे मन दुखी हो उठता है इसलिए जरूरत है यहां शांति समिति के गठन करने की। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा दोनों देशों के लिए उपहार है।इसलिए दोनों देशों के लोगों को लिये यह जरूरत है कि सीमा पर किसी भी तरह का गतिरोध उत्तपन्न नही हो एवं हर गतिविधीयों पर नजर बनाए रखें। पत्रकारों ने सांसद से शिकायत किया की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान का व्यवहार सही नही है। उक्त सवाल का जबाब देते हुय सांसद ने कहा कि वे साक्ष्य दें ,उनपर कारवाई हेतु गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय को वे इस बात की शिकायत करेंगे।
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनो ही भारत और नेपाल के रिश्ते और बेहतर हो ईसके लिए कई विकासात्मक कार्य किए हैं, आगे भी कई सारे कार्यकरने की योजना है।
नेपाल के पेयजल और ऊर्जा मंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि नेपाल और भारत के संबंधों में कोई कड़वाहट न कभी आई है और नहीं भविष्य मे कभी आएगी। उन्होंने कहा कि यह कहना कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म नेपाल में हुआ था, सच्चाई को भ्रमित करने का एक प्रयास था।
इस अवसर पर बोलते हुए नेपाल के कृषि, भूमि प्रबंधन और सहकारिता राज्य मंत्री योगेंद्र यादव ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की तुलना में अधिक मजबूत सामाजिक संबंध हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सीमा के मुद्दे पर दोनों देशों के राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बातचीत होनी चाहिए।
बीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने अपने स्तर पर सीमा मुद्दे को हल करने का प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी द्वारा दोनों देशों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं ईसी कडी मे आज के बैठक में यहां राजनितिक, प्रशासनिक एवं पत्रकार शामिल हुए हैं। दोनों देशों के बीच और अधिक संबंध बेहतर हो ईसके लिए मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले शिघ्र हीं नेपाल की राजधानी काठमांडू एवं भारत की राजधानी दिल्ली में भारत नेपाल मैत्री संवाद आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ,मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी वैशाली के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, मोतीहारी जिलाध्यक्ष नवेन्दु कुमार,उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कार्यालय प्रभारी प्रशांत कुमार, बरगैनीया के पत्रकार विश्वनाथ कुमार,नेता संकेत मिश्रा, सुमित कुमार,राजू सिंह,अभिमन्यु कुमार, पत्रकार रोहीत रंजन, ब्रजेन्द्र कुमार,राकेश कुमार, नेपाल के पत्रकार अनिल तिवारी, किशोरी यादव,गौर नगर पालिका की उप महापौर किरण कुमारी ठाकुर, जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष राम एकवाल राय यादव, भारत के राजद नेता दिनेश चंद्र ठाकुर, बैरगनिया के पूर्व नगर अध्यक्ष वसीर अंसारी और जनसंचार प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के उर्जा मंत्री ओमप्रकाश शर्मा और संचालन वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने किया।
Be First to Comment